गाज़ियाबाद, मई 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के ज्ञान खंड एक स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में करीब 30 विद्यालयों के 600 से अधिक छात्रों ने वैश्विक मुद्दों को समझा, साथ ही उन पर चर्चा भी की। कार्यक्रम का उद्घाटन 16 मई को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय मीडिया एंकर गुरशीन गहलेन शामिल हुईं। सम्मेलन में 12 समितियां गठित की गई थीं, जिनमें बाल अधिकार पर कन्वेंशन, मानवाधिकार आयोग, आतंकवाद विरोधी कार्यबल, संयुक्त राष्ट्र महासभा आदि शामिल थे। इन समितियों में गहन बहस, नीति-निर्माण और समाधान केंद्रित विचार-विमर्श की मदद से छात्रों में कूटनीतिक सोच, नेतृत्व, वार्ता कौशल और वैश्विक मुद्दों की समझ को बढ़ाने का प्रयास किया गया। सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले छात्रों ...