रुद्रपुर, मई 3 -- खटीमा, संवाददाता। केआईटीएम ग्रुप आफ कॉलेज में दो दिवसीय इनोवेशन एंड डिजाइन बूट कैंप का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के 22 विद्यालयों के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने निर्धारित समस्याओं पर समाधान आधारित डिजाइन तैयार किए। देवभूमि फाउंडेशन, एमआईईटी लामाचौड़ एवं केआईटीएम ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंस एवं आईटी के सहयोग से दो दिवसीय इनोवेशन एंड डिजाइन बूट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर चयनित 65 इंस्पायर अवॉर्ड के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कमल रावत, निर्मल कुमार न्योलिया, केशव भट्ट आदि रहे। विद्यार्थियों ने सात समूहों में मिलकर निर्धारित समस्याओं पर समाधान आधारित डिजाइन तैयार किए और व्यक्तिगत चयनित समस्या पर रफ प्रोटोटाइप ड...