लोहरदगा, दिसम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन अधिकार दिवस सम्मान, संवेदनशीलता और जागरूकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने की। उन्होने बच्चों को प्रेरित करते हुए दिव्यांगजनों के अधिकारों और उनके प्रति हमारी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगता किसी व्यक्ति की कमी नहीं, बल्कि समाज की समझ की परीक्षा है। जहां भी कोई दिव्यांग व्यक्ति दिखे और उसे सहायता की जरूरत हो, हमें बिना सोचे-समझे उसकी मदद जरूर करनी चाहिए। यह हमारा मानवता का कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि दिव्यांगजन भी समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्हें सम्मान, सहयोग और बराबर अवसर ...