लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवादादता समग्र शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना में कला उत्सव के तहत विभिन्न कला विधाएं आयोजित की गईं। छात्र और छात्राओं ने गायन एवं वादन, नृत्य, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला एवं पारंपरिक कहानी वाचन में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक दल ने अव्वल विद्यार्थियों का चयन किया। ये चयनित प्रतिभागी मंडलीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने संगीत गायन शास्त्रीय संगीत एकल, संगीत गायन समूह, दृश्यकला 2डी, 3डी मूर्ति कला, नाटक एवं पारंपरिक कहानी वाचन आदि 10 कला विधाओं में प्रस्तुति दी। कला उत्सव में राजकीय व निजी स्कूलों के 237 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक मनीषा द्विवेदी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से...