पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज के बच्चों ने बरेली के एक विश्वविद्यालय का भ्रमण कर उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी हासिल की। विभिन्न प्रकार के नवाचारों को बारीकी से देखा और समझा। इनवर्टिस विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने बच्चों को विस्तार से जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा क्षेत्र में चल रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से परिचित कराया। छात्र-छात्राओं को कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का मूल उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों से रूबरू कराकर उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। इस मौके पर यात्रा प्रभारी सुनील राम, कमल कुमार, कुलदीप कुमार, नीरज कुमार, नवनीत, आनंद वर्मा, महेंद्र चौधरी, राजेश कुमार, लालन सिंह, भूप सिंह,

हिंदी हि...