भागलपुर, जुलाई 11 -- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मवि जगदीशपुर के बच्चों ने गुरुजनों की पूजा अर्चना करते हुए श्रद्धापूर्वक गुरु पर्व मनाया। चेतना सत्र में प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु ही हैं, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। हमारी प्रथम गुरु मां होती है जो हमें इस दुनिया में लाई है। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विद्या, संध्या, मानवी, रुक्मिणी, शुभांसी, अनन्या, तन्नु, त्रिसा, साजन, अंशु ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...