मथुरा, सितम्बर 20 -- राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और नवाचार पर ज्ञानवर्धक मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का शानदार उदाहरण पेश किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट ह्वीलचेयर, रिमेंबर मशीन, एंटी सुसाइडल फैन, कार्बन आब्जॉर्बर, फायर अलार्म विद वॉटर, स्प्रिंकलर, स्मार्ट वाटरिंग सिस्टम, अर्थक्वेक डिटेक्टर, रिमोट कंट्रोल कार, टैटू मशीन, हैंडराइटिंग मशीन, प्लास्टिक रीसाइकिलिंग, मस्टर्ड आयल स्पेलर, हाइड्रोपोनिक, एक्वा फार्मिंग, कार्बन डिटेक्टर, फ्लड डिटेक्टर, वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल जैसे एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर निर्णायकों की वाहवाही लूटी। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया मदान ने करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज...