गाज़ियाबाद, सितम्बर 19 -- गाजियाबाद। डासना स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेस कैंपस में जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन विभाग की ओर से मीडिया फेस्ट अभिव्यक्ति 2025 का आयोजन किया गया। फेस्ट में विद्यार्थियों ने रील मेकिंग, वाद विवाद, मीडिया रंगोली, नुक्कड़ नाटक और आरजे हंट प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई। इस दौरान दिल्ली एनसीआर के 57 कॉलेज और 12 स्कूलों से 600 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें मुख्य रूप से आफ्ट, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, जिम्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी, हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, लीलावती इंटरनेशनल स्कूल, सार्थक प्रयास स्कूल, इंग्राहम स्कूल, सेंट जॉर्जेस स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, वीआईपी इंटर कॉलेज और डीएसआर मॉडर्न स्कूल शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभ...