बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली। स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के तहत डीएफओ दीक्षा भंडारी के निर्देशन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज चौबारी में कार्यक्रम किया गया। जिला परियोजना अदिकारी नागेंद्र कुमार निषाद ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बताया कि नदियों की सफाई हमारे स्वास्थ्य, पर्यावरण और भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी आवश्यक है। इस मौके पर वन दरोगा शिवनेश शर्मा, चौबारी ग्राम प्रधान पप्पू सिंह के साथ विद्यालय के शिक्षक नीरजा अग्रवाल, अतुल कुमार शर्मा, अरशद खान, दिव्यान्शु श्रीवास्तव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...