सहारनपुर, अगस्त 11 -- हरी इंटरनेशनल अकादमी गागलहेड़ी के लिए गौरव का क्षण लेकर आया, जब विद्यालय के चुनिंदा विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित रक्षा बंधन समारोह में भाग लेने का अवसर मिला। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया। यह अवसर छात्रों के लिए न केवल गर्व का विषय रहा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने और भारतीय संस्कृति के इस महत्वपूर्ण पर्व का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अनूठा अवसर भी प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह और चंचल ठाकुर के साथ छात्राएं प्रियांशी, उर्वशी चौधरी और अंशु ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और राखी बांधने का सौभाग्य प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन मोहित चौधरी ने इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अनुभव निश्चय ही उनके जीवन...