गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद। राजनगर स्थित डीपीएस में महाकाव्य रामायण पर आधारित संजीवनी: आस्था की गाथा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीएस ग्वालियर की उप कुलपति दिनेश नंदिनी, मुख्य अतिथि अर्चना डालमिया, प्रधानाचार्या प्रिया वाधवा ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राम वनगमन से लेकर सीता हरण, जटायु वध, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने तथा रावण वध तक का शानदार मंचन किया। अंत में विद्यार्थियों को संदेश दिया कि रामायण भारतीय जीवन की संजीवनी है जो सिखाती है कि आस्था, भक्ति और निष्ठा से असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। संजीवनी केवल एक कथा नहीं, बल्कि हमारी जीवन शैली है, जो हमें उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों से युक्त आचरण करने का संदेश देती है। - गुलशन भारती

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...