मुरादाबाद, अगस्त 26 -- एसएस चिल्ड्रेन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कांठ रोड में नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार को शार्क टैंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अनोखे विचारों और स्टार्टअप योजनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों राइड अलोंग, एग्री शील्ड, कार्बन एक्सचेंज, भूमि सेतु, एक्स स्टार क्लोथ्स, एक्वापाथ टाइल्स, स्क्रेबररेपर, नेचर्स बाइट, इको स्वेप, मिनी माइंड आदि विषयों से जुड़े विचार रखे। कार्यक्रम में शहर के युवा उद्यमी प्रफुल्ल शर्मा एवं प्रिया शर्मा शामिल रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 9 के तरुवर शर्मा, द्वितीय स्थान कक्षा 11 की नित्या चावला और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से कक्षा 11 की कौस्तुभि चौधरी कक्षा 9 के आरुष को मिला। प्रथम पुरस्कार...