हापुड़, अप्रैल 29 -- डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय तृतीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि हापुड़ जिला योग समिति एसोसिएशन के प्रधान ऋषिपाल, प्रधानाचार्य डा. विनीत त्यागी ने माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का स्वागत गान के द्वारा भव्य स्वागत किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने योग कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों जैसे ताड़ासन,वृक्षासन, भुजंगासन, पद्मासन, और सूर्यनमस्कार का सुंदर प्रदर्शन किया। अंत में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने भाषण में नियमित योगाभ्यास के लाभों पर प्रकाश डाला। सभी वर्गों में अधिकतम पदक डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ ने प्राप्त किए। ...