रांची, जून 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज में सोसाइटी फॉर अर्थ ऑब्जर्वेशन एंड कंजर्वेशन (एसईओसी) और आईक्यूएसी द्वारा विद्यार्थियों के लिए मोती की खेती को बढ़ावा देने में सरकार की भूमिका पर शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ। मौके पर मत्स्य विभाग के निदेशक डॉ एचएन द्विवेदी ने झारखंड में मोती की खेती की स्थिति और दायरे को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि यह उभरता हुआ जलीय कृषि क्षेत्र है। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने की। मौके पर उप प्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज, डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, मोती उद्यमी बुढ़न सिंह पूर्ति, डॉ प्रिया श्रीवास्तव, अभिषेक पट्टक, अतीया दरखशां और समृद्ध सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...