पलामू, नवम्बर 15 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल में शुक्रवार को बाल दिवस व राज्य स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ते हुए केचकी संगम का भ्रमण कराते हुए जंगल, नदी, पहाड़, पेड़-पौधे, वन्यप्राणी आदि के जीवन में महत्व को समझाया गया। पिकनिक का आनंद लेते हुए विद्यार्थियों ने बड़े ही आनंद के माहौल में बाल दिवस व राज्य स्थापना दिवस को सेलिब्रेट किया और झारखंड के विकास में योगदान का संकल्प लिया। बाल दिवस और झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सुबह से ही उल्लास में रहे विद्यार्थियों ने केचकी संगम परिसर में समूह खेल, टीम बिल्डिंग गतिविधियां, संगीत, नृत्य और फोटोग्राफी आदि में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्राचार्य रेबेका बर्मन ने इस क्रम में कहा कि ...