हापुड़, मई 2 -- डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में श्रमिक दिवस मनाया गया। इस दौरान कक्षा छह के विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य डा.विनीत त्यागी ने बताया कि 1 मई को भारत समेत दुनिया के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। दुनिया के कई देशों में 1 मई के दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है। भारत में मजदूर दिवस को श्रमिक दिवस, लेबर डे, मई दिवस, कामगार दिन, इंटरनेशनल वर्कर डे, वर्कर डे के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है। अंत में विद्यार्थियों और शिक्षक वर्ग के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...