बिजनौर, दिसम्बर 2 -- कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ के विधि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के एक समूह ने विभागाध्यक्ष प्रदीप राठौर के नेतृत्व में कलक्ट्रेट स्थित न्याय पीठ बाल कल्याण समिति का शैक्षणिक भम्रण किया। महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार ने शैक्षिणक भ्रमण हेतू समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने विद्यार्थियों को अवगत कराया की वर्तमान समय में मोबाइल फोन का उपयोग सही एंव गलत दोनों प्रकार के कार्यों को करने में किया जा सकता है। समिति की सदस्या डॉ. शालिनी सिंह ने विद्यार्थियों को समिति की कार्य प्रणाली से अवगत कराया एंव विस्तार पूर्वक पॉक्सो अधिनियम एंव किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी प्रदान की। समिति के सदस्य मौहम्मद मोहसिन ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने आसपास एंव अपने छ...