लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ। गोमतीनगर स्थित पीएम श्री विद्यालय के 11 वीं और 12 वीं के वाणिज्य एवं मानविकी विभाग के विद्यार्थियों ने सोमवार को रायबरेली के फुरसतगंज स्थित फुटवियर एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने फुटवियर व फैशन डिजाइन की बारीकियां जानीं और समझीं। संस्थान के विशेषज्ञों ने छात्र और छात्राओं को इसमें करियर बनाने के बारे में बताया। छात्रों ने संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से भी संवाद किया। इस मौके पर शिक्षक सिकंदर राम और अशोक सिंह, सोनम सोनकर, अतुल शुक्ला, जेपी चौहान, नितिन त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...