रांची, मई 2 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को फन स्पोर्ट वाटर पार्क में यादगार दिन बिताया। कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के 250 उत्साहित छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ इस मनोरंजक यात्रा पर गए थे। चिलचिलाती गर्मी में बच्चों ने वाटर पार्क के विभिन्न रोमांचक राइड्स और वाटर स्लाइड्स में खूब मस्ती किया। पानी की फुहारों और रंगीन स्लाइड्स ने बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह भर दिया। स्कूल के प्राचार्य कैलाश कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों का अवसर प्रदान करना था। बच्चों को स्वादिष्ट भोजन भी परोसा गया, जिससे उनकी ऊर्जा बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...