आरा, दिसम्बर 2 -- -कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन आरा, एक संवाददाता। जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मंगलवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व और उद्घाटन डीएम तनय सुल्तानिया ने किया। इस दौरान डीएम ने विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों की ओर से लगाए गए मॉडलों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों की ओर से पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत अन्य कई विषयों पर नवाचार आधारित मॉडल, प्रायोगिक शिक्षण और फील्ड आधारित सीख प्रस्तुत की गई थी। डीएम ने विद्यार्थियों की ओर से प्रदर्शित प्रोजेक्ट्स की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रोजेक्ट्स में आगे बढ़ने की अपार सं...