संभल, नवम्बर 17 -- एफआर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। छात्र-छात्राओं में रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं जिला स्काउट -गाइड कमिश्नर संगीता भार्गव ने स्काउट गाइड के द्वारा बनाए हुए टेंट का निरीक्षण किया एवं उनसे परिचय प्राप्त किया। विद्यालय के स्काउट- गाइड प्रभारी वाहिद हुसैन ने बताया बताया कि यह प्रथम सोपान का प्रशिक्षण कार्यक्रम था । प्रशिक्षण के कार्यक्रम को डीओसी मीनू सिंह एवं उनके एक साथी ने स्काउट एवं गाइड को प्रशिक्षित किया। मुख्य अतिथि संगीता भार्गव ने कहा कि स्काउट एवं गाइड अनुशासित रहते हुए समाज में जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा करने का काम करते हैं।स्काउट एवं गाइड को बताया कि उनको द्वितीय एवं तृतीय सोपान को पूर्ण ...