रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- किच्छा, संवाददाता। वीर बाल शहीदी दिवस के अवसर पर विद्या पुष्प एकेडमी, पंतपुरा में विद्या देवी मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं के साथ आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी भी प्रस्तुत की। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत वीर साहिबजादों के महान बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए की गई। विद्यार्थियों ने गुरुवाणी के पावन पदों का भावपूर्ण गायन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वीर साहिबजादों ने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रयोगात्मक मॉडल प्रस्तुत कर आधुनिक भारत की तस्वीर को पेश किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिक चेतना और खेल...