रांची, सितम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। सांसद कला महोत्सव पेंटिंग कार्निवल-2025 के तहत प्रतियोगिता सोमवार को डीएवी गांधीनगर, टोरियन वर्ल्ड स्कूल, जिला स्कूल व डीपीएस स्कूल में आयोजित की गई। पेंटिंग के माध्यम से विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य को दर्शाया। कार्यक्रम में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि पेंटिंग बॉर्डर पर रहने वाले वीर जवानों को भेजी जाएगी। वहीं, प्रत्येक विद्यालय से पांच सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...