चम्पावत, अप्रैल 22 -- लोहाघाट। लोहाघाट पीजी कॉलेज और जीआईसी बापरू में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने पृथ्वी बचाने का संकल्प लिया। जीआईसी बापरू में प्रधानाचार्य संजीव पंत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पीएलवी भवान सिंह फत्र्याल ने प्रकृति का संरक्षण करने की अपील की। बाद में जागरूकता रैली निकाली। इधर पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन से तापमान बढ़ रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कमलेश सक्टा के नेतृत्व में पीएलवी गोपाल सिंह ने विद्यार्थियों से संकल्प पत्र भरवाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...