जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जमशेदपुर। विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर पर्यटन निदेशक के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त के आदेश पर जिला खेल कार्यालय की ओर से सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।पहले दिन दलमा अभ्यारण्य में ट्रैकिंग कार्यक्रम हुआ, जिसमें करीम सिटी महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दूसरे दिन करीम सिटी कॉलेज में चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें श्रुति मंडल प्रथम, रोशनी रानी शाह द्वितीय और पूजा गोराई तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में आयुष अस्थाना ने प्रथम और नंदनी दत्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।तीसरे दिन 27 सितंबर को घा...