बोकारो, अगस्त 3 -- शनिवार को अम्बिका पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस नृत्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने शास्त्रीय नृत्य , लोक नृत्य व आधुनिक गीत की प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही लूटी । कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक दिनेश कुमार सिंह और प्राचार्य विजय सौरभ ने दीप प्रज्वलित कर किया। देश भक्ति गीतों को गाकर विद्यार्थियों ने सबके मन को झकझोरने का काम किया। निदेशक ने कहा कि प्रतियोगिता में हौसलों के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें परिणाम जो हो। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौके पर हर्षा चौबे , कंचन शर्मा , अंजू कुमारी , जयंती तिग्गा , आभा टोप्पो , मीना तिर्की , पूजा गोस्वामी , प्रियंका सिंह , प्रीति बर्मन , संजय रवानी , सुनील वर्णवाल , संजय सिंह , सुमन कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकायें व अभिभावक मौ...