भदोही, दिसम्बर 23 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स-रेंजर्स के बैनर तले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नशामुक्ति विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति के उपाय एवं अनिवार्यता पर अपनी भावनाओं को लेखनी के माध्यम से अभिव्यक्त किया। तत्पश्चात नशामुक्ति को केंद्र में रखकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान चंचल सरोज, द्वितीय स्थान शीतल एवं तृतीय स्थान हुस्ना परवीन ने प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. माया ने छात्र-छात्राओं को नशे की लत से बचने के लिए एवं अपने...