बाराबंकी, जनवरी 13 -- फतेहपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे भैया बहनों ने सभी को हेलमेट के प्रयोग, सीट बेल्ट की जरूरत के अलावा नशे में ड्राइविंग से दूर रहने के प्रति सचेत किया। सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। जागरूकता अभियान में सुशील सिंह (कक्षा 11), जाह्नवी नाग (कक्षा 11), वैष्णवी (कक्षा 11), अश्विक जायवाल (कक्षा 10) तथा संध्या राज (कक्षा 11) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...