अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़। धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन का भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति भवन की भव्यता, इतिहास और महत्वपूर्ण कक्षों को गंभीरता के साथ समझा। पूरे दौरे में उनके अनुशासन और विनम्र व्यवहार ने सभी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। प्रधानाचार्य रचना गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों के उत्कृष्ट आचरण से प्रभावित होकर राष्ट्रपति भवन प्रशासन ने उन्हें पुनः 'गार्ड ऑफ ऑनर सेरेमनी' में शामिल होने के लिए विशेष निमंत्रण भेजा है। विद्यालय के चुनिंदा विद्यार्थियों का दल 29 नवंबर को समारोह का अवलोकन करेगा। विद्यालय प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने भी सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...