बदायूं, फरवरी 16 -- मदर एथीना स्कूल के 11 वीं के कॉमर्स एवं ह्यूमैनिटीज के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय एवं इंडिया गेट नई दिल्ली का शैक्षिक भ्रमण कराया। राष्ट्रीय संग्रहालय में सिंधु घाटी सभ्यता के विषय में महत्ववपूर्ण जानकारी हासिल की। जिसमें उन्होंने मोहनजोदड़ों एवं हड़प्पा की सभ्यता, संस्कृति के साथ-साथ वहां के खान पान, रहन सहन के विषय में वृह्द ज्ञान प्राप्त किया। इसके अलावा भी बच्चों ने भ्रमण के दौरान विभिन्न जानकारी हासिल की। निदेशक चयनिका सारस्वत ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों के ज्ञान को बढ़ावा मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...