बदायूं, फरवरी 22 -- नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को संपन्न हुआ। भम्रण के लिए पूर्व से चयनित कई स्कूलों के छात्र-छात्रायें गये थे। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। नरौरा परमाणु केंद्र के चीफ सुपरिंटेंडेंट एसके काबरे, वरिष्ठ प्रशिक्षक अधिकारी एचसी गौड़, जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष तिवारी, भास्कर शर्मा, रामदास एपीआरओ ने शैक्षिक भ्रमण में पहुंचे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को परमाणु नाभिक एवं परमाणु ऊर्जा के संबंध में व्याख्यान दिया। परमाणु रिएक्टर के बारे में विस्तार से समझाया और किस प्रकार से नरौरा स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्र कार्य करता है इसे एक फिल्म के माध्यम से भी समझाया। एपीआरओ रामदास ने प्लांट का भ्रमण कराया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक विवेक जौहरी, रू...