देवघर, सितम्बर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। आर मित्रा जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय,देवघर परीक्षा केंद्र में रविवार को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई द्वारा संचालित गणित ओलंपियाड(आईओक्यूएम) की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें आर मित्रा डीसीएम एसओई देवघर, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर, डीएवी देवघर, एसकेपी विद्या विहार देवघर के कुल 312 विद्यार्थियों में से 270 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। विद्यालय के सेंटर कोऑर्डिनेटर श्रीकांत मंडल ने बताया कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विमलेश कुमार पंकज ने बताया की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर आईओक्यूएम के पर्यवेक्षक सुकृत कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...