प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यापार प्रशासन विभाग की ओर से क्विजवर्टाइज-2025 का आयोजन गुरुवार को राजशेखर हाल में हुआ। इसका उद्देश्य छात्रों में विज्ञापन और ब्रांड जागरूकता को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में 50 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी थे। कुल चार राउंड में हुई। इसमें ब्रांड पहचानना, स्लोगन, टैगलाइन और ऑडियो राउंड में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठा जायसवाल एवं नवल सिंह प्रथम, चेतन आनंद एवं पार्थ भट्ट द्वितीय, रजत राज एवं तन्मय वर्मा तृतीय और उत्तरानी साहू, सृष्टि जायसवाल एवं अपूर्वा कुमार साहू चतुर्थ रहे। शीर्ष 10 प्रतिभागियों को प्रशंसापत्र प्रदान किए गए जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रमाणपत्र ...