चंदौली, अगस्त 6 -- चंदौली। स्वतंत्रता के अमृत काल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडे के साथ जन जागरूकता रैली निकाली। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर नगर भ्रमण किया। साथ ही राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र प्रेम से उत्प्रोत नारे भी लगाए। वहीं कालेज में छात्र-छात्राओं ने तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी ली। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सुकृति मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रोफेसर पंकज कुमार झा, प्रोफेसर रितु खरवार, अशोक कुमार यादव, डाक्टर पवन गुप्ता, कन्हैयालाल भारती, अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार, दिलशाद अंसारी, अमित कुमार, डाक्टर अमित कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थ...