आगरा, जनवरी 28 -- जिला विज्ञान क्लब कासगंज द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में विद्यार्थियों को ग्रहों का दृश्य दिखाया गया। विद्यार्थियों ने टेलीस्कोप से ग्रह देखकर तस्वीरें मोबाइल में कैद कीं और रोमांचित हो उठे। जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब एवं सचिव जनपदीय नवाचार समिति डा. जयंत गुप्ता ने बताया कि प्रगति विज्ञान संस्थान के निदेशक विज्ञान गुरु डा. दीपक शर्मा मेरठ और उनकी टीम ने डीएम मेधा रूपम के निर्देशन में तीन टेलीस्कोपों की सहायता से विद्यार्थियों को छह ग्रहों का अवलोकन कराया। उन्होंने बताया कि दीपक शर्मा पृथ्वी से सूरज की दूरी नापने वाले एवं विश्व का पहला रियलिटी शो विज्ञान घर का निर्माण करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति हैं। दीपक एशिया के पहले ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें यूरोपियन साइंस मीट में फ्रांस आमंत्रित किया गया। जिला समन्वयक ने बताया कि छा...