बोकारो, अगस्त 6 -- चंद्रपुरा। सेंट पॉल मेथोडिस्ट मिशन स्कूल चंद्रपुरा में फादर डा मोसेस एस प्रसाद के नेतृत्व में मैत्री दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों को मैत्री दिवस के महत्व को बताया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित चित्रकला प्रतियोगिता, रस्सी दौड़ और देशभक्ति गीतों पर नृत्य व अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। फादर ने विद्यार्थियों से कहा कि हमारा समाज तभी प्रगतिशील होगा जब हम एक-दूसरे की परवाह करते हुए एक साथ मिलकर रहें और नफरत को दूर करें। उन्होंने बच्चों को मित्रता, सहयोग और सद्भावना के महत्व को समझाया। जेनर, शीला इसाक, स्वरूप प्रसाद, विजय आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...