गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम जिले के तीन विद्यालयों में गुरुवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने जनजातीय जीवन और संस्कृति पर आधारित नाटक, नृत्य और गीत प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों ने जनजातीय समाज की प्रकृति के प्रति श्रद्धा और सामूहिक जीवन की भावना को सुंदर ढंग से दर्शाया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 21 से 27 नवंबर तक जिले के 13 शिक्षण संस्थानों में जनजातीय गौरव दिवस अभियान चलाया गया। इसमें लगभग 1100 विद्यार्थी और अध्यापक शामिल हुए। इस अभियान को सफल बनाने में सभी स्कूल मुखियाओं और स्कूलों के अध्यापकों की विशेष भूमिका रही है। गुरुवार को तीन स्कूलों में अभियान का समापन हुआ। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेतावास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोनियावास और राजकीय वर...