लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता रक्तदान करें, आशा दें मिलकर बचाए जीवन विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में मेडिकल टेक्नोलॉजी कॉलेज के विद्यार्थियों और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों ने करुणा और एकजुटता का संदेश दिया। संस्थान निदेशक डॉ. आरके धीमान ने चित्रकला प्रतियोगिता और 50 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं व रक्तदान आयोजकों को सम्मानित किया गया। नई ओपीडी के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को रचनात्मक रूप से पेश किया गया। मरीजों, परिजनों और आगंतुकों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर बीबीएयू के डीन,मास कम्युनिकेशन संकाय प्रो.गोपाल सिंह, पी...