हरिद्वार, नवम्बर 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ग्राम सभा की वास्तविक संरचना, जिम्मेदारियों और निर्णय प्रक्रिया का अत्यंत प्रभावी और जीवंत मंचन किया। कुमारी कनक शर्मा ने सरपंच की भूमिका निभाते हुए आत्मविश्वास के साथ सभा का संचालन किया। मास्टर आशीष ने सचिव की भूमिका में अभिलेखन, निर्णय प्रस्तुतीकरण और मुद्दों के संकलन की प्रक्रियाओं को बखूबी प्रदर्शित किया, जबकि कुमारी शालू ने सहायक सचिव के रूप में कार्यवाही संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...