गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से अभियान तीसरे दिन सोमवार को जिले के चार राजकीय स्कूलों में खंड स्तरीय युवा ग्राम पंचायत आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने वर्तमान परिवेश में वायु प्रदूषण के मुद्दे को भी सामने रखा। युवा पंचायत के माध्यम से वर्तमान परिवेश में सौर ऊर्जा के महत्व और उसके प्रयोग को बढ़ाने का प्रयास किया। डाइट गुरुग्राम ने जिले के चार स्कूलों में ब्लाक स्तरीय युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें फर्रुखनगर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोहना के बादशाहपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटौदी के बलेवा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और गुरुग्राम के कार्टरपुरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों...