चंदौली, सितम्बर 6 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती और शिक्षक दिवस शुक्रवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थानों से लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजत कार्यक्रम में शिक्षकों को बच्चों और समाजसेवियों ने उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। वहीं विद्यार्थियों ने गुरुओं के चरणों में शीश नवाकर उनसे आशीर्वाद लिए। इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षकों के महत्व को बताया। साथ ही डॉ. राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान से अवगत कराया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। अलीनगर स्थित एक शिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षक सुरेश यादव, रवि मिश्रा, विपिन त्रिपाठी, उज्ज्वल कुमार, दिलीप, काजल, श्रेया क...