गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- - दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस गाजियाबाद, संवाददाता। नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 450 विद्यार्थियों ने गणितीय मॉडल प्रस्तुत कर प्रतिभा दिखाई। इसके साथ 175 विद्यार्थियों ने गणितीय विषयों पर रंगोली बनाई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य विपिन राठी ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। उन्होंने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद गणित विषय के विभाग प्रमुख सत्य प्रकाश शर्मा और बालेंद्र शर्मा ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन, संघर्ष और गणित के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के बारे में बता...