हरदोई, दिसम्बर 23 -- हरदोई। किसान दिवस पर राजकीय कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किसान मेले का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मेले में प्रदर्शित आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत किस्म के बीजों, नवीन कृषि यंत्रों, जैविक खेती, कीट एवं रोग प्रबंधन तथा किसानों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मेले के दौरान विद्यार्थियों ने कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों से सीधे संवाद किया। उन्हें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक अनुभव भी प्राप्त हुआ। इस संवाद से विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में हो रहे नवीन नवाचारों को समझने का अवसर मिला। राजकीय कृषि महाविद्यालय की ओर से डॉ. सी. एल. मौर्य ने उपस्थित रहे। मेले में सक्रिय सहभागिता कर न केवल नई कृषि जानकारियां हासिल कीं, बल्कि किसानों के अनुभ...