शामली, जनवरी 29 -- शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी के विद्यार्थियों ने कंडेला स्थित अमर स्पलीनेट्स प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी हासिल की। बुधवार को शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने औद्योगिक क्षेत्र कंडैला स्थित अनुज गर्ग की माचिस फैक्ट्री का भ्रमण किया। प्रधानाचार्या अनिता सिवाच ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए छात्रों ने इस प्रतिष्ठा का भ्रमण किया। जिससे बच्चों में बहुउदेश्य तरक्की हो सके और उनका भविष्य उज्जवल हो सके। इस उद्देश्य हेतु उद्यमिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए उन्हें सही दिशा निर्देश प्रदान करने हेतु इस प्रतिष्ठा का भ्रमण कराया गया। भ्रमण पूरा होने पर प्रधानाचार्या अनिता सिवाच ने विद्यार्थियों से उनका अनुभव साझा किया और उनका मार्गदर्शन किया। इ...