मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। एमजी पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष आउट डोर एजुकेशनल टूर का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों को ग्रेटर नोएडा स्थित किडजानिया के शैक्षणिक एवं मनोरंजक स्थल पर ले जाया गया। यह यात्रा बच्चों के लिए सीखने और आनंद का अनोखा अनुभव साबित हुई। एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित किडज़ानिया की एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया। विविध गतिविधियों ने रचनात्मकता, बौद्धिक विकास और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया और साथ ही अनुशासन, टीम वर्क और कड़ी मेहनत के मूल्यों का भी संचार किया। यह वास्तव में एक यादगार और समृद्ध अनुभव रहा, जिसमें सीखने के साथ-साथ मनोरंजन ...