प्रयागराज, सितम्बर 13 -- अंदावा स्थित न्यू टाउन हॉल पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के तत्वावधान में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने कविता पाठ, नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। प्रबंधक रोमिला रस्तोगी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। शुभी रस्तोगी, प्रधानाचार्य शालिनी श्रीवास्तव, विकास केलकर, विकास पुराणिक, आरती शुक्ला आदि मौजूद रहीं। वहीं, वैश्विक हिंदी महासभा, अखिल भारतीय हिंदी परिषद एवं भारतीय संस्कृति एवं साहित्य संस्थान की ओर से संजीवनी सेवालय के सभागार में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर विचार संगोष्ठी एवं काव्य संध्या का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष साहित्यकार डॉ. विजयानन्द ने किया। मुख्य अतिथि आयुर्वेदाचार्य डॉ. गिरींद्र सिंह तोमर रहे। स्वागताध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव की सरस्वती वंदना से समारोह का शुभारंभ हु...