वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। बीएचयू के कल्याणकारी सेवा प्रकोष्ठ और छात्र अधिष्ठाता कार्यालय की तरफ से गुरुवार को मधुबन उद्यान में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रत्येक स्टॉल पर जाकर छात्रों से उनकी कलाओं की प्रेरणा, तकनीक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जाना। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने विद्यार्थियों को लोककलाओं एवं पारंपरिक कलात्मक अभिव्यक्तियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में एसोसिएट छात्र अधिष्ठाता प्रो. निशात अफरोज ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...