देहरादून, जून 6 -- रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के डॉ. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन में शुक्रवार को संघमाता डॉ. मुक्ति भटनागर के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयेाजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन, रजिस्ट्रार खालिद हसन, निदेशक डॉ. जीवन आशा, ललित कला विभागाध्यक्ष संतोष कुमार, डॉ. देश दीपक, डॉ. रूपा हंसपाल और डॉ. लोकेश त्यागी ने फीता काटकर किया। इस दौरान डा. हिमांशु एरन ने कहा कि डा. मुक्ति एक दूरदर्शी एवं कुशल नेत्री थी। जिनका जीवन कला, संस्कृति और शिक्षा के पोषण के लिए समर्पित था। इस अवसर पर डॉ. रीता तेवरी , गीतिका शर्मा, मनोज आनंद ,शैफाली नेगी, प्रतिष्ठा भंडारी ,अंकुश गौरयान ,अदिति बडोला आयुष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...