गाज़ियाबाद, जुलाई 13 -- गाजियाबाद। मेरा युवा भारत गाजियाबाद ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी में संगोष्ठी एवं पौधारोपण का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका मोदीनगर के अध्यक्ष विनोद वैशाली ने किया। इस अवसर पर मेरा युवा भारत गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम का उद्देश्य मात्र वृक्षारोपण नहीं, बल्कि उस वृक्ष की उसी प्रकार देखभाल करना है जैसे एक मां अपने बच्चे की करती है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करे। मुख्य अतिथि विनोद वैशाली ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संकल्प के लिए प्रेरित करते हुए घोषणा की कि जो बच्चे पौधे लगाकर पूरे वर्ष उसकी देखभाल करेंगे उन्हें अगले वर्ष विशेष रूप से ...