रांची, अप्रैल 24 -- रांची। कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड में गुरुवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सैलानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में आतंक और हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने आतंकवादियों के इस कृत्य की भर्त्सना करते हुए मृत सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...